Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

स्वास्थ्य सेवाओं को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें: वीरेंद्र

  • चार नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
  • लखनऊ से कार्यक्रम का एनआईसी में लाइव प्रसारण हुआ

जनवाणी संवाददाता |

शामली: रविवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम का लखनऊ से लाइव प्रसारण किया गया। एनआईसी में एमएलसी वीरेंद्र सिंह तथा जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद शामली में चयनित 04 स्टाफ नर्सों में ट्विंकल पुत्री विनोद कुमार दयानंद नगर शामली, गुड्डन पुत्री रामवीर सिंह ग्राम भाज्जू, शामली, ज्योति बेल पत्नी राहुल कुमार गगन विहार, शामली तथा दीपाली पत्नी सुमित कुमार सौदेई सरकारी अस्पताल परिसर को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लाइव प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ स्टाफ नर्स होती हैं। हॉस्पिटलों में बीमारी का माहौल ना देकर मरीजों को व्यवहारिक माहौल दिया जाए।

इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने जनपद के लिए चयनित स्टाफ नर्सों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के संबोधन से प्रेरणा लेते हुए पूरी ईमानदारी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। हॉस्पिटलों में मरीजों के साथ मधुर व्यवहार होगा तो इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नव चयनित स्टाफ नर्सों को जिम्मेदारी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने जसजीत कौर ने नव चयनित स्टाफ नर्सों को बधाई देते हुए कहा कि अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल ने जनपद में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में डीपीएम आशुतोष और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सहित नव चयनित स्टाफ नर्स में मौजूद रहीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img