जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बरनाहल के दिहुली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, बीजेपी तो परिवारवाद का विरोध करती थी, अब रिश्तेदारवादी कैसे हो गई। जब भाजपा को कुछ नहीं मिला तो तिकड़म लगाकर टिकट दिया गया, जिससे सपा के लोग इसी का जवाब देते रहें।
तेज प्रताप यादव नहीं जीतेंगे
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि करहल का फैसला समाजवादी पार्टी के हक में होगा। लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कितनी बदसलूकी की थी, लेकिन जब परिणाम आए तो सपा ने जीत दर्ज की। केवल इस बार ही करहल सीट से तेज प्रताप यादव नहीं जीतेंगे, बल्कि 2027 के चुनाव में भी करहल सीट से सपा ही जीतेगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1