Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: इस सप्ताह पांच दिन पुलिस महकमे के लिए चुनौती पूर्ण रहेगी। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां तीन जून को लखनऊ में रहेंगे और इसी दिन वह कानपुर देहात जाएंगे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनका कार्यक्रम है।

राष्ट्रपति 3 जून से 6 जून तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहेंगे। इन दौरों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी कमर कस ली है। मुख्यालय स्तर से प्रत्येक जिलों में एसपी रैंक के एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जा रही है। जानकारी के अनुसार 3 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में 11 बजे लखनऊ पहुंचेगे और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। यहां उनका डेढ़ घंटे का कार्यक्रम है।

इसके बाद वह कानपुर देहात के लिए रवाना हो जाएंगे। कानपुर देहात में राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वहीं से दिल्ली के लिए रवाना हों जाएंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तीन जून को कानपुर देहात पहुंचेंगे। चार जून को वह कानपुर नगर से गोरखपुर जांएगे। गोरखपुर से पांच जून को वाराणसी जाएंगे। वाराणसी से पांच जून को ही शाम सात बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

लखनऊ में राजभवन में वह रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन विधानसभा में आयोजित संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जा रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img