जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर पहुंचे है। वाराणसी पहुंच पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। वहीं पीएम मोदी ने ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में बटन दबाकर भारत में टीबी को खत्म करने के लिए प्रमुख पहलों की शुरुआत की। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और उच्च रोकथाम प्रयोगशाला, वाराणसी शाखा का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।
UP | PM Narendra Modi launches various initiatives including the TB-Mukt Panchayat initiative; official pan-India rollout of a shorter TB Preventive Treatment (TPT); Family-centric care model for TB and release of India’s Annual TB Report 2023 at 'One World TB Summit' in Varanasi pic.twitter.com/Hjs4LnBM4K
— ANI (@ANI) March 24, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि काशी नगरी वे शाश्वत धारा है जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है। काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जब सबका प्रयास होता है तो नया रास्ता भी निकलता है। मुझे विश्वास है कि टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबकम् यानी ‘पूरी दुनिया एक परिवार है’ की भावना में झलकता है। ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को एकीकृत दृष्टि और एकीकृत समाधान दे रहा है। इसलिए भारत ने G20 की भी थीम रखी है एक दुनिया एक परिवार एक भविष्य।
India’s local approach against TB has global potential. 80% of TB medicines are manufactured in India which exhibits the talent and capability of our pharma which is working for the Global Good: PM Narendra Modi pic.twitter.com/PIa1vRj89e
— ANI (@ANI) March 24, 2023
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है। बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है। भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। टीबी खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।
Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi distributes awards to selected States/UTs and Districts for their progress towards ending TB at 'One World TB Summit' in Varanasi pic.twitter.com/jixHqUjhO7
— ANI (@ANI) March 24, 2023
प्रधानमंत्री बोले, आज भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को TB मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।