Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक उत्तर रेलवे ने वाराणसी जं (कैंट) का किया निरीक्षण

  • स्टेशन पर प्रगतिशील कार्यों एवं संरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल के परिक्षेत्र में आने वाले आध्यात्मिक तथा पौराणिक नगर वाराणसी में प्रत्येक दिन असंख्य संख्या में विश्व तथा भारत के प्रत्येक प्रान्त से दर्शनार्थियों एवं श्रृद्धालुओं का विभिन्न रेलगाड़ियों द्वारा वाराणसी जं (कैंट) स्टेशन पर आवागमन होता है।

यात्रियों को आधुनिकतम सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने एवं इस स्टेशन का नवीनीकरण करते हुए इसका कायाकल्प करने की दिशा में अनेक प्रकार के विकास कार्य एवं परियोजनाएं वर्तमान समय में इस स्टेशन पर प्रगति पर हैं। इन समस्त विकास कार्यों सहित संरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज दिनांक 10.03.23 को प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर रेलवे, , बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली , मनोज कृष्ण अखौरी का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत वाराणसी जं.(कैंट) स्टेशन पर आगमन हुआ।

अपने आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,निर्माण-II, नरेन्द्र कुमार एवं मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ , सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी जं. स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया और स्टेशन की यार्ड री –मॉडलिंग की प्रगति का कार्य सहित अन्य प्रगतिशील कार्यों का अवलोकन करते हुए इनकी जानकारी प्राप्त की एवं इन समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश पारित किये।

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने वाराणसी जं. स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन पर वर्तमान समय में चल रहे समस्त विकास कार्यों से अवगत होते हुए तथा अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण करने की बात कही।

उन्होंने वाराणसी जं. स्टेशन के लोहता छोर एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय छोर पर प्रगतिशील यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य ,नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, लेवल क्रॉसिंग संख्या 04 पर निर्मित होने वाले रेल ओवर ब्रिज हेतु स्थापित गर्डर का कार्य एवं गाड़ियों के संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन की व्यवस्थाओं तथा रेलवे ट्रैक को गहनता से परखा। उन्होंने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए संरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए परिचालन की बात को प्रमुखता से कहा तथा समस्त रेलकर्मियों का आवाहन करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपनी बहुआयामी छवि के साथ सतर्क एवं जागरूक रहकर नियमबद्ध कार्यप्रणाली का अनुसरण करने की प्रतिबद्धता की बात कही।

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के इस निरीक्षण से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने भी यात्री सुविधा सम्बन्धी खानपान के स्टाल , यात्री सुविधाओं के नवीनीकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों ,रेल कोच रेस्टोरेंट, यात्री प्रतीक्षालय एवं विश्रामालय सहित स्टेशन पर विकासशील समस्त रेल कार्यों तथा परियोजनाओं का विधिवत निरीक्षण किया तथा समस्त कार्यों की प्रगति से अवगत होते हुए टिकट जांच के कार्य का भी अवलोकन किया तथा उन्होंने स्टेशन एवं परिसर में आदर्श वातावरण स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही। इस निरीक्षण कार्यक्रम में निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों सहित अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img