- बिना भेदभाव के पुलिस करेगी अपना काम
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: नए एसएसपी विपिन टाडा ने कहा कि-पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। पुलिस बिना किसी भेदभाव के काम करेगी। किसी निर्दोष को कतई परेशान नहीं किया जाएगा।
टाडा, ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का यहां पुलिस लाइन में पद भार ग्रहण किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि-पुलिस पूरी तत्परता से अपने काम को अंजाम देगी।
किसी भी पीड़ित को दर-दर नहीं भटकने दिया जाएगा। उसको न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। कानून व्यवस्था की स्थिति को हर संभव मजबूत किया जाएगा। बता दें कि यहां एसएसपी रहे आकाश तोमर का स्थानांतरण गोंडा हो गया है। उन्हें गोंडा में पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। अब यहां के नए एसएसपी विपिन टाडा बनाए गए हैं। उन्होंने आज चार्ज लेने के बाद मातहतों के साथ रायशुमारी की और जनपद की नब्ज टटोली। बता दें कि मूल रूप से जोधपुर राजस्थान के रहने वाले विपिन टाडा ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इसके पहले वह गोरखपुर में एसएसपी थे।