नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ और हॉलीवुड की चर्चित स्टार प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारत और अपने फिल्मी जड़ों की ओर लौटने को तैयार हैं। दुनियाभर में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं प्रियंका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिल खोलकर बताया कि उन्हें भारत और बॉलीवुड की बेहद याद आती है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह इस साल भारत में एक नई बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
क्या जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगी अभिनेत्री
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हालिया हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के प्रमोशन के दौरान जब भारतीय मीडिया से बात की, तो उन्होंने खुलकर अपनी बात कही। प्रियंका ने बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं हिंदी सिनेमा को बहुत मिस करती हूं और भारत को भी।’ इस बयान ने उनके चाहने वालों के दिलों में उम्मीद जगा दी है कि वो जल्द बड़े पर्दे पर एक बार फिर देसी अंदाज में नजर आएंगी।
भारत में होगी वापसी
अभिनेत्री भारत में जिन प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं, उनमें सबसे बड़ा नाम निर्देशक एस.एस. राजामौली की आगामी फिल्म SSMB29 का है। इस मेगा बजट फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर होगी, जिसकी शूटिंग इस साल की शुरुआत में ओडिशा में शुरू भी हो चुकी है।
‘जी ले जरा’ में भी नजर आ सकती हैं अभिनेत्री
इसके अलावा, प्रियंका फरहान अख्तर की मच अवेटेड फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को भी कास्ट किया गया है। हालांकि फिल्म की शूटिंग डेट्स को लेकर काफी उथल-पुथल चल रही है, लेकिन मेकर्स अब भी इस प्रोजेक्ट को लेकर आशावान हैं।
रामायण के लिए भी किया गया था अप्रोच
प्रियंका को नितेश तिवारी की भव्य फिल्म रामायण के लिए भी अप्रोच किया गया था। लेकिन खबरों के मुताबिक, उन्होंने इस प्रोजेक्ट को मना कर दिया क्योंकि उनके पास पहले से इंटरनेशनल कमिटमेंट्स हैं। इससे साफ है कि प्रियंका फिलहाल अपने शेड्यूल को संतुलित रखते हुए बॉलीवुड में वापसी की योजना बना रही हैं।
फैंस में दौड़ी खुशी की लहर
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। ‘देसी गर्ल’ को फिर से भारतीय पर्दे पर देखने की उम्मीदें अब और प्रबल हो गई हैं। बता दें प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल लेवल पर एक बड़ा नाम बन चुकी हैं, लेकिन उनका दिल आज भी भारत में ही बसता है। उनके बयान से साफ है कि वो अपने रूट्स को नहीं भूलीं और जल्द ही हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी से एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार हैं।