- जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
जनवाणी संवाददाता |
शामली: आरके इंटर कॉलेज में चल रही नौवीं जनपदीय बालक-बालिका शैक्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शनिवार को खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र सिंह कहा कि खेल व्यक्तित्व व आत्मविश्वास के निर्माण में प्रबल भूमिका निभाते हैं। इसलिए खेलों के अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए।
खेल धर्म जाति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय भावनाओं को प्रबल करते हैं। खेल संयोजिका डा. सीमा वर्मा व प्रबंध समिति से ज्ञानेंद्र मलिक ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं सीनियर बालक 5000 मीटर दौड़ में प्रियांशु पंवार प्रथम, रजत पंवार द्वितीय और प्रवेंद्र तृतीय रहे। सीनियर बालक गोला फेंक प्रतियोगिता में वंश चौधरी प्रथम, वंश कौशिक द्वितीय व अजल सोलंकी तृतीय रहे।
सीनियर बालिका 5000 मीटर दौड़ में खुशी प्रथम, वशु द्वितीय व पायल तृतीय रही। सीनियर बालिका लंबी कूद में नेहा प्रथम, फराह द्वितीय व समा प्रवीन तृतीय रही। जूनियर बालक वर्ग 3000 मीटर दौड़ में नितिन कुमार प्रथम, साकिब द्वितीय व फरमान तृतीय रहे। जूनियर बालिका 3000 मीटर दौड़ में साइवा प्रथम, निधि द्वितीय व गार्गी तृतीय रही।