- बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने पर स्कूल को बंद करने की मांग
जनवाणी संवददाता |
बड़ौत: काठा के लक्ष्य पब्लिक स्कूल के खिलाफ अखिल भारतीय परिषद कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। कार्यकर्ताओं ने बड़ौत के कोताना रोड पर एकत्रित होकर स्कूल का पुतला आग के हवाले किया। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर स्कूल को बंद करने की मांग की।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्कूल की एक शिक्षिका ने दो छात्रों को स्कूल में बुलाकर उनकी लाठी से बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई की। इस पिटाई से छात्र गम्भीर रूप से घायल भी हो गए।
स्कूल प्रबंधन का एक व्यक्ति महिला शिक्षिका को पिटाई करने के लिए उकसाते हुए वीडियो तक बना रहा था । इन सभी के खिलाफ यदि कार्रवाही नही होती है तो एबीवीपी सड़कों पर उतर छात्रहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस तरह की घटना सहन नही की जायेगी।इस संबंध में डीएम को एक ज्ञापन दिया जायेगा।