जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हापुड के श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल को मान्यता दी गई है। बता दे उन्होने एक सादे कांच के दर्पण की एकल आयताकार ऑक्साइड-लेपित सतह पर सबसे छोटे श्री रामचरितमानस को उकेरने का रिकॉर्ड बनाया है। संपूर्ण महाकाव्य को कांच की सतह पर 300 पंक्तियों के भीतर उकेरा गया था।