जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की ए-टू-जेड कालोनी मकान नंबर 275 के रहने वाले योगेंद्र सिंह शनिवार को दोपहर अपनी पल्सर बाइक से किसी काम से मोदीपुरम गये थे तब से वह घर वापस नहीं आए उनका मोबाइल रात नौ बजे से बंद है। उनके बेटे सूरज ने उनकी लापता होने की सूचना पुलिस को दी है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। योगेंद्र सिंह की आखिरी लोकेशन पुलिसलाइन गेट के पास की बताई जा रही है।योगेंद्र सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग करने का काम करते हैं ओर वह मूल रूप से अमीरनगर सराया के गांव खिदौडा के रहने वाले हैं। लेकिन, एक साल से अपने परिवार के साथ ए-टू-जेड कॉलोनी में रह रहे है।