Wednesday, March 26, 2025
- Advertisement -

अगले वित्तीय वर्ष में पैंठ बाहर शिफ्ट करने का प्रस्ताव पारित

  • सभासदों ने बोर्ड बैठक में विधायक के सामने रखे कई मुद्दे

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: स्थानीय नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में सभासदों ने विधायक के सामने निर्माण के साथ क्षतिग्रस्त हो रही सड़क तथा राजकीय इंटर कॉलेज का मुद्दा उठाया गया। बैठक में विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य सहित पैंठ को बाजार से बाहर शिफ्ट करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।

चेयरमैन अशोक कुमार सैनी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण के अलावा जाम का सबब बनने वाली पैठ को अगले वित्तीय वर्ष से नगर के मोजीपूरा मार्ग पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव पास किया गया। सभासद नईम कुरैशी ने पुराने बस स्टैंड तिराहे पर तिरंगा स्थापना करने का प्रस्ताव रखा।

सभासद वकार तनवीर, मोहम्मद कादिर, श्रीमती अनुराधा, मिंटू, एजाज, श्रीमती अफसाना आदि ने दरगाह व ईदगाह के पास सड़क निर्माण कराने के साथ कई प्रस्ताव रखे। बैठक में विधायक अतुल प्रधान के सामने सभासदों द्वारा पिछले दिनों लाखों की लागत से नगर में बनी डिवाइडर सड़क पहली बरसात के बाद ही क्षतिग्रस्त होने तथा राजकीय इंटर कॉलेज पर प्राइवेट कब्जे का मुद्दा भी उठाया गया।

वहीं बैठक में कोटेदारों द्वारा यूनिट काटकर कम राशन दिए जाने की शिकायत भी आई। विधायक ने इस मामले में तत्काल डीएम तथा डीएसओ से वार्ता करके समस्या का समाधान कराने की बात कही।

बैठक में चेयरमैन अशोक सैनी के आग्रह पर विधायक अतुल प्रधान ने बिजली आपूर्ति के शैडयूल को बदलवाने के लिए बिजली बोर्ड के चेयरमैन से फोन पर वार्ता की। इस मौके पर ईओ सचिन पंवार लिपिक फहीम अहमद के अलावा सभी सभासद मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टिमकिया में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाताजानीखुर्द: बुधवार की सुबह टिमकिया गांव के जंगल...

Bijnor News: रामगंगा पोषक नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, सनसनी

जनवाणी टीम ।नूरपुर/गोहावर: दौलतपुर चौकी के नजदीक बह रही।...
spot_imgspot_img