Wednesday, March 26, 2025
- Advertisement -

मेरठ में सीसीटीवी को चकमा देकर 10 लाख के कबूतर उड़ा ले गए चोर, मसक्कली और बादशाह समेत 400 कबूतर चोरी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। वेस्ट यूपी के मेरठ जिले में एक अनोखी वारदात चोरी की सामने आई है जिसको जानकर आप हैरान और परेशान तो होंगे ही साथ ही चोरों के इस हैरतअंगेज कारनामें को लेकर मजे भी लेंगे।

एक शख्स के यहां से सैकड़ों कबूतर चोरी कर लिए गए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र अंतर्गत एक कारोबारी के घर की छत 400 कबूतर चोरी हो गए हैं। कबूतर मालिक सुबह जब छत पर कबूतरों को दाना डालने पहुंचा तो उसे इसकी जानकारी हुई। इन कबूतरों की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जाती है।

08 13

बताया जाता है कि चोरों ने बल्लियों के सहारे सीढ़ी बनाई और छत तक पहुंचे और कबूतरों को चोरी कर ले गए। कबूतर मालिक सुबह के वक्त दाना डालने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। परेशान मालिक का कहना है कि वो 20 सालों से कबूतर पाल रहा है। उन्हें वो अच्छे दाम पर बेचता भी है। एकआध कबूतर इधर उधर हो गया होता तो वो मान लेता कि ये काम किसी बिल्ली या कुत्ते का हो सकता है, लेकिन चार सौ कबूतरों का गायब होना सदमे से कम नहीं है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज स्कैन कर रही है, ताकि कबूतर चोर को पकड़ा जा सके।

हालांकि यह चौंकाने वाला है कि इतनी बड़ी संख्या में कबूतरों को ले जाते वक्त कोई शोरशराबा नहीं हुआ। कबूतरों को क्या बोरे में भरकर ले जाया गया या फिर चोर कोई बड़ा जाल लेकर आए थे। कबूतर मालिक ने अपनी छत पर लगे जाल और कबूतरों को रखे जाने वाले बॉक्स भी खोलकर भी दिखाए। उसका घर चार मंजिला है, ऐसे में चोर पूरी तैयारी से आए रहे होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टिमकिया में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाताजानीखुर्द: बुधवार की सुबह टिमकिया गांव के जंगल...

Bijnor News: रामगंगा पोषक नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, सनसनी

जनवाणी टीम ।नूरपुर/गोहावर: दौलतपुर चौकी के नजदीक बह रही।...
spot_imgspot_img