Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

पांवधोई नदी की सफाई कर नदी तटों को संरक्षित करें: नगरायुक्त

 

  • नगरायुक्त ने पांवधोई के उद्गम शंकलापुरी से ढमोला तक किया नदी का निरीक्षण

सहारनपुर: नगरायुक्त संजय चौहान ने पांवधोई नदी क्षेत्र में अतिक्रमण कर अवैध रुप से बनाये गए मकानों को नोटिस देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नदी सीमा में अवैध निर्माण के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए सिंचाई विभाग को भी बोर्ड लगाने के लिए कहा है। नगरायुक्त ने पांवधोई के उद्गम शंकलापुरी से ढमोला तक पांवधोई नदी का निरीक्षण किया और नदी की सफाई व उसके तटों को संरक्षित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नगरायुक्त ने पांवधोई पर बनाये जा रहे दोनों पुलों तथा ढमोला नदी पर बनाये जा रहे नये पुल और भूतेश्वर रोड पर नाला सफाई तथा राकेश सिनेमा के निकट नदी सफाई का भी निरीक्षण किया।

WhatsApp Image 2024 06 01 at 5.36.30 PM 1

नगरायुक्त संजय चौहान आज सुबह नगर निगम, स्मार्ट सिटी, जलकल व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पांवधोई के उद्गम स्थल शंकलापुरी पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने शंकलापुरी रोड पर जुलमगढ़, विश्वास नगर में पांवधोई नदी के किनारे नदी क्षेत्र में अतिक्रमण कर अवैध रुप से बनाये गए मकानों और काटी जा रही कॉलोनियों को देखकर हैरानी जताते हुए अपर नगरायुक्त राजेश यादव को निर्देश दिए कि वे कालोनाइजरों तथा नदी क्षेत्र में अवैध निर्माण कर रहे लोगों को नोटिस देकर कार्रवाई कराएं। उन्होंने अवैध निर्माण के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए सिंचाई विभाग को भी नदी सीमा पर बोर्ड लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि एनजीटी की गाइड लाइन है कि नदी तट से एक सौ मीटर तक कोई निर्माण कार्य न किया जाए।

WhatsApp Image 2024 06 01 at 5.36.29 PM

बाबा लालदास बाड़ा घाट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बाबालाल दास घाट क्षेत्र को और अधिक विकसित करने तथा घाट क्षेत्र में साफ-सफाई के उपरांत बोट चलवाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने नदी का सफाई कार्य तेजी से कराने के निर्देश के साथ ही धोबीघाट से ढमोला तक नदी में पोकलेन आदि मशीनों को उतारने के लिए स्थान चिन्हित कर रपटे बनवाने के निर्देश मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह को दिए। उन्होंने अपर नगरायुक्त मृत्युंजय को नदी में झुक आये पेड़ों की कटाई-छंटाई कराने के लिए भी कहा। नगरायुक्त ने पांवधोई नदी पर पुल दालमण्डी व पुल सब्जीमण्डी के निकट बनाये जा रहे दोनों पुलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि पुलों के नीचे नदी तल पर जो निर्माण सामग्री पड़ी है उसे बाहर निकाल कर नदी की सफाई कराएं।

नगरायुक्त ने राकेश सिनेमा के निकट नदी सफाई कार्य का भी अवलोकन किया और नदी सफाई के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। पांवधोई व ढमोला के संगम स्थल के निकट ढमोला पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने यूपीपीसीएल को रिटेनिंग वॉल की मिट्टी हटाने तथा सेतु निगम अधिकारियों को कार्य जल्दी पूरा कर पुल के नीचे पडे़ लोहे की शटरिंग का सामान उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी व मृत्युंजय महाप्रबंधक जलकल बी के सिंह, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी नरेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम स्मार्ट सिटी दिनेश ंिसंघल, कर्नल वी वी गुरंग, जेडएसओ राजीव चौधरी, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, सेतु निगम के सहायक अभियंता टीपी गुप्ता, सिकंदर राम व सुरेंद्र सिंह के अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

विरासत कॉरीडोर को और विकसित करें

नगरायुक्त/सीईओ स्मार्ट सिटी संजय चौहान ने विरासत कॉरीडोर को और अधिक विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को बाबा लालदास बाड़ा आश्रम के प्रवेश द्वारों, फुलवारी आश्रम व हाजीशाह कमाल आदि ऐतिहासिक स्थलों को विक्टोरिया लाईटें एवं फसाड लाईट लगाकर उनका सौंदर्यीकरण और संरक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाट के आसपास नदी के किनारों पर उग आये घास व झाड़-झंखाड़ आदि को साफ कराने के निर्देश अपर नगरायुक्त/उद्यान प्रभारी मृत्युंजय को दिए।

पोकलेन ड्राइवर को किया पुरस्कृत

नगरायुक्त संजय चौहान ने राकेश सिनेमा के निकट पुल के नीचे कूड़ा-कचरा एवं झाड़-झंखाड़ एकत्रित देख पहले उसे साफ कराने के निर्देश दिए। नदी में उतरी पोकलेन के ड्राइवर खालिद ने नगरायुक्त के आदेशों का पालन करते हुए पोकलेन को घुमाकर एक ही झटके में सारा कचरा बाहर निकाल दिया। नगरायुक्त ने इस पर खुश होकर पोकलेन ड्राइवर खालिद को पांच सौ रुपये का नकद पुरस्कार देते हुए कहा कि यह कूड़ा उनकी नजर में खटक रहा था, लेकिन पोकलेन ड्राइवर ने बडे़ सधे अंदाज में उसकी सफाई की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img