Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliकृषि कानूनों के विरोध में धरना देकर ज्ञापन सौंपा

कृषि कानूनों के विरोध में धरना देकर ज्ञापन सौंपा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

कांधला: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने कृषि कानूनों के खिलाफ धरना देते हुए राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम कैराना को सौपा। मंगलवार को भाकियू (तोमर) ने कांधला में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह स्मारक के समीप तीन कृषि कानूनों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरने के पूर्व किसानों ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

ज्ञापन में किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए उनके तुरंत वापसी, गन्ने का रेट 450 रूपए प्रति कुन्तल तथा मय ब्याज भुगतान, बिजली की बढ़ी दरों में कमी, किसानों को डीजल 30 रूपए प्रति लीटर, आंदोलन के वक्त शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा तथा उनके परिवारों को 50-50 लाख का मुआवजा, किसानों को अपनी फसल के रेट तय करने का अधिकार।

किसानों को आंतकवाद का समर्थक कहने वालों के खिलाफ सरकार के द्वारा अभियोग पंजीकृत करने की मांग रखी गई। उन्होंने एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी को राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन भारतीय किसान यूनियत (तोमर) के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में दिया।

इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाकियू (तोमर) के धरने का समर्थन किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रांत चौधरी, जवाहर सिंह, अशोक जावला, राहुल पंवार, सतेन्द्र जावला, विपिन पंवार, रमेश पंवार के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments