- पहली बार अध्यक्ष पद पर दो अधिवक्ताओं ने ली शपथ
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिला बार एसोसियेशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव आयुक्त ने शपथ दिलाई। पहली बार अध्यक्ष पद पर दो अधिवक्ताओं ने एक साथ शपथ ग्रहण की। दोनों अध्यक्षों ने अधिवक्ताओं के हितों में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
जिला बार एसोसियेशन के वार्षिक चुनाव गत 30 दिसंबर को संपन्न हुए थे। मंगलवार को बार भवन में आयोजित एक समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गई। बार एसोसियेशन के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर संयुक्त रूप से दो अधिवक्ता आसीन हुए। मुख्य चुनाव आयुक्त मुकेश कुमार गर्ग ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर रामपाल सिंह पुण्डीर और बिजेन्द्र कुमार को पद और निष्ठा की शपथ दिलायी।
उन्होंने महासचिव सतेन्द्र देशवाल, कोषाध्यक्ष ष्णदत्त शर्मा और अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी। बता दें, अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों ठाकुर रामपाल सिंह पुण्डीर और बिजेन्द्र कुमार को समान रूप से 65-65 वोट मिले थे, जिस पर उनमें छह-छह माह पद पर रहने को सहमति हुई थी।
इस आपसी सहमति के अनुसार पहले छह महीने पुण्डीर अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे जबकि बाद के छह माह बिजेन्द्र कुमार कार्य देखेंगे। दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने सहयोगात्मक रूप से बार एसोसियेशन और अधिवक्ताओं के हितों में कार्य करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर डीजीसी सत्यनारायण कश्यप, चुनाव आयुक्त जयपाल सिंह चौहान, रवि चौधरी, रामकुमार वर्मा, विवेश कुमार, जगदेव सिंह, महेन्द्र सैनी, ओमपाल प्रजापति, मणिकांत शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद थे।