Wednesday, November 12, 2025
- Advertisement -

खुदरा बाजार में दालें महंगी, सब्जियां सस्ती

  • बादाम, मखाने हुए महंगे तेल, रिफाइंड हुआ सस्ता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: खुदरा बाजार में जहां एक ओर दालें पहले की अपेक्षा काफी महंगी हो गई है। वहीं, दूसरी ओर सब्जियों के दाम में पूर्व की अपेक्षा काफी गिरावट आई है, तेल और रिफाइंड भी सस्ता हो गया है। जहां एक ओर खुदरा बाजार में दाल, बादाम, मखानों पर आई महंगाई से आम आदमी का बजट बिगडेÞगा है। वहीं, सब्जियां, तेल और रिफाइंड की कीमतों में गिरावट आने से आम आदमी को राहत मिलेगी।

खुदरा बाजार में अरहर, मूंग, उडद, मसूर, चना आदि की दालों पर पूर्व की अपेक्षा काफी महंगाई छाई हुई है। जिसके चलते आम आदमी की परेशानियों में इजाफा हो रहा है। महंगाई की मार से आम आदमी परेशान हैं, हालांकि सब्जियों के दामों में पूर्व की अपेक्षा काफी गिरावट आ गई है। जिसके चलते आम आदमी को राहत महसूस होगी। जहां पूर्व में टमाटर के दामों ने आसमान छू रखा था।

वहीं, अब टमाटर के दामों में भी काफी गिरावट आई आ चुकी है। दाल महंगी और सब्जियां सस्ती होने के कारण अधिकांश लोगों ने दाल की खरीदारी से मुंह मोड़कर सब्जियों की खरीदारी करने में दिलचस्पी दिखानी शुरु कर दी है। दाल व्यापारियों ने बताया कि दाल के खरीदार पहले की अपेक्षा काफी घट गए हैं।

वहीं, सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियां काफी सस्ती हो रही हैं। जिसके चलते सब्जियों की जमकर बिक्री हो रही है। आलू, प्याज, टमाटर, मिर्च, गोभी, लौकी, तौरी, बैंगन, पपीता आदि सब्जी खुदरा बाजार में काफी सस्ते दामों पर बिक्री की जा रही है। उधर, बादाम और मखानों पर भी पहले के मुकाबले काफी महंगाई छाई हुई है, लेकिन किसमिस और मुनक्खा पहले की अपेक्षा सस्ते हो गई हैं।

सरसो का तेल और रिफाइंड भी पहले से सस्ता हो गया है। आटे और मैदा के भाव पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। जहां एक ओर खुदरा बाजार में छाई महंगाई के कारण आम आदमी को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ चीजे सस्ती होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

खुदरा बाजार में ये महंगा

नाम पहले रेट अब के रेट (रुपये में)

मटर 60 70
चना 62 72
मसूर 90 100
अरहर 110 140
मूंग 100 110
उड़द 110 120
छोले 130 150
बादाम 640 740
मखाने 500 640

  • नोट: रेट प्रति किलोग्राम के हिसाब से

खुदरा बाजार में ये सस्ता

नाम पहले रेट अब के रेट (रुपये में)

आलू 30 20
प्याज 40 30
टमाटर 60 20
मिर्च 120 80
गोभी 100 50
लौकी 40 15
बैंगन 50 30
अरवी 50 30
पपीता 40 25
पेठा 40 20

  • नोट: रेट किलोग्राम के हिसाब से
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UPSC सिविल सेवा परीक्षा Mains का परिणाम घोषित, 2,736 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

दिल्ली में बम विस्फोट, सुरक्षा पर गंभीर सवाल

दिल्ली देश की जान है, दिल्ली की हलचल पूरे...

हरित ऊर्जा भविष्य की वैश्विक पुकार

विश्व आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां विकास...
spot_imgspot_img