- सामाजिक संगठनों ने की एकता-अखंडता बनाने की अपील
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिले में भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। शहीदों को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए शपथ ली।
रविवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष योगेंद्र पंवार के नेतृत्व में शहर के गुरुद्वारा तिराहा से एक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च शहर के विभिन्न स्थानों को होते हुए शहर के सुभाष चौक पर जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह कैंडल मार्च निकाला गया है और भगवान से उनकी आत्माओं को शांति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर गुड्डू बनत, पप्पू मालेंडी, गुलफाम मंसूरी, अजीत निर्वाल, अनिल मलिक आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के पदाधिकारियों ने शहर के दिल्ली रोड पर पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला जो शहर के विभिन्न स्थानों को होते हुए वीर अब्दुल हमीद स्मारक पर जाकर संपन्न हुआ।
इस दौरान जिला सदर मौलाना साजिद कासमी ने कहा कि देश की सीमाओं पर रक्षा करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है। उन्होंने सभी से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की भी अपील की। इस अवसर पर महबूब राणा, हाजी खालिद, आदिल, मौलाना अय्यूब आदि मौजूद रहे।