Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

“सुन्दर मुंदरिये” कार्यक्रम मे पंजाबी एकता समिति ने की अपने 10वें स्थापना वर्ष के कार्यक्रमों की घोषणा

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: प्रसिद्ध सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों की और से लोहड़ी मिलन कार्यक्रम “सुन्दर-मुंदरीय”का आयोजन गत रात्रि अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सभागार मे किया गया ।

जिसमे सर्वप्रथम समिति के प्रथम चैयरमेन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी डा के के खन्ना की याद मे दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला और महामंत्री राजीव फूटेला ने बताया कि अप्रेल माह मे पंजाबी एकता समिति का 10वाँ स्थापना दिवस मनाया जायेगा। उसी सन्दर्भ मे दसवें स्थापना वर्ष मे जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक कई जनहित कार्य किये जायेंगे। जिनमे सबसे पहले कैलाश हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से एक विशाल फ्री मेडिकल केम्प का आयोजन हकीकत नगर मे किया जायेगा और जन स्वास्थ्य चेतना समिति के सहयोग से पंजाबी एकता समिति की और से एम्बुलेंस की शुरुआत भी इसी 10वें स्थापना वर्ष मे की जाएगी।

वैसाखी पर पारिवारिक कार्यक्रम जट्टा आयी वैसाखी का आयोजन किया जायेगा एवं पूरे वर्ष पंजाबी समाज से जुड़े महापुरषो के दिवसो को सामूहिक रुप से मनाया जायेगा। कार्यक्रम मे सभी ने एक दूसरे को आने वाले लोहड़ी पर्व की बधाई दी। सभी को परम्परागत मूंगफली,रेवड़ी, पापकोर्न वितरित किये गए एवं सभी लोहड़ी के परम्परागत गीत “सुन्दर मुंदरीये – ओये, तेरा कौन विचारा -ओये, दूल्हा भट्टी वाला -ओये ” पर जम कर डांस किया।

कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रसिद्ध समाज सेवी अनिल गगनेजा को समिति का कोषाध्यक्ष नियुक़्त करके माल्यार्पण से स्वागत किया इस मौके पर पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, महामंत्री राजीव फुटेला,नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अनिल गगनेजा, मुख्य संयोजक विवेक चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत अरोड़ा, संयुक्त मंत्री अनिल गिल्होत्रा,गुरजीत मल्होत्रा, हितेश अनेजा,सलाहकार आर पी सिंह,डा दीपक ठक्कर,मंत्री अनिल धारीयाल,दीपक अरोड़ा, प्रदीप भंडारी,आदि उपस्थित रहे

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img