Friday, August 22, 2025
- Advertisement -

4 मिनट में 60 प्रश्नों के उत्तर देने वाले 30 बच्चों को गोल्ड

  • कलक्ट्रेट में बच्चों को मेडल सौंपकर किया गया सम्मानित

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: अंतरराष्ट्रीय आनलाईन अबेकस कंप्टीशन में जनपद शामली के 30 बच्चों ने 4 मिनट में 60 प्रश्नों के उत्तर देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चैंम्पियन ट्राफी एवं मेडल हासिल किए। कलक्ट्रेट में विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सोमवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में ब्रेनोब्रेन अबेकस इंस्टीट्यूट द्वारा बच्चों के पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया। इस दौरान इंस्टीटयूट संचालिका आशु जैन ने बताया कि 9 जनवरी को संस्था ब्रेनोब्रेन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आनलाईन अबेकस कंप्टीशन का आयोजन किया गया था। जिसमें 45 देशों के लगभग 25 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया था।

शामली जिले से भी 30 बच्चों ने प्रतिभाग कर पूरे यूपी, हरियाणा, गुजरात में उत्तम प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 4 मिनट में 60 बडे कठिन प्रश्नों के सही उत्तर देकर इंस्टीटयूट के 30 में से 14 बच्चों ने चैम्पियन ट्रॉफी, 9 बच्चों ने गोल्ड मेडल, 6 बच्चों ने सिल्वर मेडल हासिल किए।

जिसमें इंस्टीट्यूट का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विजेता बच्चों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परविंद्र जैन, सचिन जैन, अंकित गोयल, डा. कुमुद शर्मा, डा़ रीतु जैन, उमंग जैन आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...

हरियाली में छुपा सुनहरा मुनाफा

कटहल भारत में एक लोकप्रिय फल है जो स्वाद...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

पाठशालाओं में सियासत की शिक्षा

सियासत जो न करा दे, वही सही है। किसी...
spot_imgspot_img