- एक्सप्रेस वे पर भाकियू ने की पंचायत, पीएम के नाम ज्ञापन देकर रखीं मांगें
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने युवा मंडल अध्यक्ष मनोज त्यागी के नेतृत्व में एक्सप्रेसवे स्थित टोल पर पंचायत का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें एमएसपी कानून बनाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और सूखा प्रभावित राज्यों की स्थिति का आकलन करके किसानों के लिए पैकेज दिए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।
पंचायत के दौरान वक्ताओं ने एमएसपी को लेकर बनाई गई कमेटी के औचित्य पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि जो लोग पहले ही तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते रहे, उनके कमेटी में शामिल होने से किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है। इस दौरान किसान हित से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद को दिया गया। जिसमें उपरोक्त के अलावा किसान आयोग का गठन करने, अग्निपथ योजना को वापस लेने, भूमि अधिग्रहण के लिए एक रूप पालिसी बनाने, किसानों को देश भर में मुफ्त बिजली देने, खाद, बीज, कीटनाशक आदि की सब्सिडी सीधे किसान के खाते में भेजने, सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी देने, एनजीटी के नियमों में किसानों के लिए छूट देने, किसान के वाहनों को समय सीमा में लाभ देने, आवारा पशुओं की समस्या का स्ािायी समाधान कराने की मांगें प्रमुखता से उठाई गर्इं।
इस दौरान मनोज त्यागी मंडल अध्यक्ष युवा, मिन्टू दौराला, आकाश सिरोही, दीपक धोपला, अजय दबथुवा, गौरव, ईलम सिंह, उदयवीर सिंह, सरताज, शौसिंह प्रधान, सुंदर सिंह, सोहित चौधरी, विशाल चौधरी, पार्षद करन अरपिक, ऋषि भारद्वाज, अनुज यादव, चिराग बालियान, सैलू तेवतिया, आश्विन तेवतिया, प्रतीक चौधरी, शिवम, अभिषेक आदि शामिल रहे। इसके अलावा जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी भाकियू युवा मेरठ के नेतृत्व में मोहिउद्दीनपुर मिल पर धरना दिया गया। तहसीलदार सदर रामेश्वर प्रसाद और मोहिउद्दीनपुर मिल के जीएम शीशपाल सिंह की मौजूदगी में 10 दिन का गन्ना भुगतान तत्काल और 20 दिन के अंदर पूरी फरवरी के भुगतान का आश्वासन दिया गया। जिसके चलते किसानों ने पंचायत के समापन की घोषणा की।