जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़े अब दो लाख प्रति दिन की दर से खतरनाक रफ्तार पर सवार हैं, लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो लाख नए मामले सामने आए हैं। बीते चौबीस घंटे में 2.16 लाख मामले सामने आए हैं, देश में कोरोना वायरस के कारण होती भयावह स्थिति के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं।
केंद्र सरकार की कोविड रणनीति-
स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।
स्टेज 2- घंटी बजाओ।
स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2021
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कोविड स्ट्रेटजी पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है कि ”तुगलकी लॉकडाउन लगाओ, घंटी बजाओ, प्रभु के गुण गाओ यही है सरकार की कोविड रणनीति”
राहुल गांधी ने इससे पहले भी देश की मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कल कहा ”ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं हैं, बस एक उत्सव का ढोंग है।
राहुल ने प्रधानमंत्री को प्रचार मंत्री कहते हुए भी कोरोना को लेकर उनकी तैयारियों की आलोचना की थी। राहुल ने हाल ही में कहा था ”मोदी जी आपने कहा था, कोरोना की लड़ाई में 18 दिन में जीती जाएगी। आपने घंटी बजवा दी, थाली बजवा दी, मोबाइल फोन की लाइट जलवा दी।
लेकिन कोरोना बढ़ता गया और अब दूसरी लहर में लाखों लोग कोरोना के शिकार हो गए, जिसको भी वैक्सीन की जरूरत है, उन्हें वैक्सीन दिलवाइए, वैक्सीन का निर्यात बंद करिए, गरीबों को आर्थिक सहायता दीजिए।’