Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

एमडी पावर के बिजलीघर पर छापे से मचा हड़कंप

  • जागृति विहार बिजली घर पहुंची चैत्रा वी की फॉल्ट पर चौकसी की हिदायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल चैत्रा वी ने गुरुवार को 33/11 केवी उपकेन्द्र जागृति विहार अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खंड-द्वितीय पर अचानक छापा मारा। एमडी के पहुंचने के बाद वहां हड़कंप मच गया। हालांकि एमडी ने केवल फाइलें चेक की तथा त्योहारी सीजन में फॉल्ट को लेकर अलर्ट पर रहने को कहा। दरअसल, दीपावली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और एकमुश्त समाधान योजना का जायजा लेने के लिये 33/11 केवी उपकेन्द्र जागृति विहार अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खंड-द्वितीय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने बिजलीघर पर एकमुश्त समाधान योजना का जायजा लेने के साथ-साथ वहां उपस्थित उपभोक्ताओं से वार्ता की और उपभोक्ताओं से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। प्रबन्ध निदेशक ने वहां उपस्थित योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ता ब्रहमजीत निवासी एफ 255, मेडिकल कैम्पस तथा वंदना निवासी बी-5/ए-8, प्रथम तल सरायकाजी रोड, को पुष्प भेंटकर स्वागत किया।

उन्होंने उपभोक्ताओं से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की तथा मौके पर अधिकारियों को राजस्व वसूली लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिये। दीपावली पर उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। दीपावली पर्व पर सभी कर्मी उपकेन्द्र पर तैनात रहे फॉल्ट होने पर तत्परता से व्यवधान का निराकरण करें।

उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिये कि राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने तथा लाइन लॉस को कम करने पर इन्सेन्टिव देकर पुरस्कृत किया जायेगा। इसदौरान संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र, राजेन्द्र बहादुर अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मंडल-मेरठ, अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खंड-द्वितीय, मेरठ एवं उपखंड अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img