Tuesday, January 14, 2025
- Advertisement -

आयुर्वेदिक क्लीनिक पर छापेमारी, वन्य जीवों के अंग बरामद

  • संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, कोतवाली पर दी तहरीर

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: वन विभाग की टीम ने शहर के गांधी चौक स्थित एक आयुर्वेदिक क्लीनिक पर छापामारी करते हुए वहां से वन्यजीवों के अंग बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने क्लीनिक के चिकित्सक को हिरासत में लिया। वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी ने इस बाबत तहरीर दी है।

बुधवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवृत भारद्वाज को सामाजिक संगठनों से सूचना मिली की शहर के गांधी चौक स्थित एक आयुर्वेदिक क्लीनिक पर वन्यजीवों के अंग बेचे जा रहे हैं, और अंगों की तस्करी की जा रही है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी शामली कोतवाली पहुंचे, जहां से उन्होंने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर गांधी चौक स्थित क्लीनिक पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से क्लीनिक संचालक को हिरासत में लिया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि मौके से टाइगर के नाखून, हिरण के सींग, सांप का लिंग सहित कई वन्य जीवों के अंग बरामद किये हैं। जिनका कहीं ना कहीं तस्करी और दवाई में इस्तेमाल होने की आशंका है।

पुलिस ने डाक्टर को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवर्त भारद्वाज द्वारा डाक्टर के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की करवाई शुरू कर दी है। शहर के बीचोंबीच स्थित क्लीनिक से वन्यजीवों के प्रतिबंधित अवशेष मिलने से शहर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस पद पर निकाली भर्ती, इस प्रक्रिया से करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img