जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: मुस्लिम फंड किरतपुर के पूर्व अध्यक्ष व मौलाना मौहम्मद अली जौहर हॉयर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के संस्थापक पूर्व राज्य मंत्री राजा ग़ज़नफर अली खान की छठी बरसी पर उन्हें खिराजे अक़ीदत पेश की गई।
मुस्लिम फंड कार्यालय, शाखा भोजपुर, चांदपुर, जलालाबाद, मण्डावर, बिजनौर आदि के अलावा मौलाना मोहम्मद अली हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट किरतपुर, मरियम गर्ल्स कॉलेज, मरियम हायर सेकेंड्री स्कूल, मरियम कॉन्वेंट प्राईमरी स्कूल, मदरसा मरियम इस्लामिक स्कूल आदि शिक्षण संस्थाओं में क़ुरआन ख्वानी कर इसाले सवाब पहुंचाया गया तथा उनके योगदान को याद किया गया।
इस अवसर पर मौलाना जोहर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में आयोजित शोक सभा में बोलते हुए मैनेजर मोहम्मद साईम राजा ने कहा कि राजा ग़ज़नफर अली खान साहब मरहूम आज हमारे बीच नही है। 30 दिसम्बर 2014 को वो इस दुनिया से रुखसत हो गए थे। परंतु, उनकी यादे हमारे दिलों में आज तक जिंदा है और रहेगी।
उन्हें राजनीति करने के साथ साथ नगर व क्षेत्र की छात्रा छात्राओं के भविष्य को संवारने की फिक्र लगी रहती थी।उनको स्कूल कॉलेज खोले जाने का भी शोक था। इसी की तर्ज़ पर मौलाना मोहम्मद अली जोहर कॉलेज, अब्दुल समी मेमोरियल लॉ कॉलेज व चांदपुर स्थित शिक्षण संस्थान में की बुनियाद रखी। जिनसे हज़ारो की संख्या में छात्र छात्राएं शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य संवार रही है।
मुंशी हसीनुद्दीन ने कहा कि राजा साहब की कमी हमेशा खलती है हम उनको अपना आदर्श मानते हुए उनके पद चिन्हों पर चल रहे है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी मरियम साईम राजा शिक्षा के क्षेत्र में अपने पिता राजा ग़ज़नफर अली खान के नक़्शे कदम पर चल कर छात्र छात्राओं के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित हो रही है। प्राचार्य डाक्टर मोहित बंसल ने अपने सम्बोधन में राजा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजा साहब प्रदेश की राजनीति के कद्दावर नेता थे।
उनकी सादगी ईमानदारी व मिलनसारी के चर्चे आज भी लोगो की ज़ुबान पर है इस मौके पर सूफी अब्दुल अजीज अंसारी,डाक्टर एम फैज़ान खान, यामीन अहमद अंसारी, हुमायु खान, रियाज़ अहमद, जीएम शेख अक़ीलुद्दीन, शहाब खान, मरगूब हुसैन, राशिद अहमद एडवोकेट आदि मौजूद रहे।