Saturday, April 5, 2025
- Advertisement -

Admit Card: राजस्थान लोक सेवा आयोग कल जारी करेगा लाइब्रेरियन ग्रेड 2 के लिए प्रवेश पत्र, यहां जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राजस्थान लोक सेवा आयोग 13 फरवरी, 2025 को आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड-2 एडमिट कार्ड जारी करेगा। जो उम्मीदवार अजमेर लाइब्रेरियन लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में लाइब्रेरियन के 300 पदों को भरा जाएगा।

परीक्षा तिथि

लिखित परीक्षा 16 फरवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।”

ये है एग्जाम का पैटर्न

परीक्षा 400 अंकों की होगी और इसमें 2 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर में 200 अंकों के प्रश्न होंगे और पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी। उत्तरों के मूल्यांकन में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशेष प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।

परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा

  • परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • इन समस्याओं से बचने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर नियत समय से पहले परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूरी हो सके।
  • देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।
  • अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित हो। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है, तो अन्य मूल फोटो पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र जिसमें रंगीन और नवीनतम स्पष्ट फोटो के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img