बटलर की वापसी से राजस्थान मजबूत
मैच का प्रसारण रात 7.30 बजे से, रॉयल्स के सामने पंजाब की चुनौती
शारजाह, भाषा: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आज होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में संजू सैमसन अपनी स्वप्निल फार्म जारी रखना चाहेंगे जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और मजबूती मिलेगी।
मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी। दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 97 रन की जीत के दौरान महज 69 गेंद में सात छक्के की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। इस पारी के दौरान उन्हें हालांकि विपक्षी टीम के कप्तान विराट कोहली से कैच छूटने से दो बार जीवनदान मिला था। 28 वर्षीय राहुल ने आईपीएल इतिहास में भारतीय खिलाड़ी के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया और वह उस मैदान पर इसी फार्म को जारी रखना चाहेंगे जिसकी बाउंड्री सभी ओर से छोटी हैं। वहीं युवा सैमसन ने इसी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धुनते हुए 32 गेंद में 74 रन की पारी के दौरान नौ छक्के जड़े और फिर जोफ्रा आर्चर भी ‘छक्का जड़ने की मुहिम’ में शामिल हो गए जिन्होंने अंतिम ओवर में चार छक्के जमाए। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इंग्लैंड में ‘कनकशन’ संबंधित मुद्दों के बाद अपना पहला मैच खेलते हुए 47 गेंद में 69 रन की पारी खेली। बटलर पृथकवास नियमों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाये थे क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से संयुक्तअरब अमीरात पहुंचे थे।