Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

किरदार में जान फूंकने के लिए मशहूर राजकुमार राव

CineVadi

राजकुमार राव कमाल के एक्टर हैं। उनको उनके बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है। फिल्मों में उनकी बेमिसाल एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है। किरदार चाहे जैसा हो लेकिन वो कभी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते। हर किस्म के रोल को वो बड़ी ही सहजता और शिद्दत के साथ निभा जाते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है। उन्होंने अब तक अपनी हर फिल्म में बिलकुल अलग तरह के किरदार निभाते हुए, फेंस को सरप्राइज किया है। राजकुमार राव का नाम, बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में शामिल है, जिन्होंने साधारण शक्लो सूरत के बावजूद, अपने असाधारण काम से अपनी एक खास पहचान बनाई। जिस तरह से राजकुमार राव फिल्मों का चयन करते हुए, किरदार के अनुकूल एक्टिंग करते हैं, वह उनकी प्रतिभा को उजागर करती है। वो हर वक्त, अपनी एक्टिंग के जर्ये किरदार में जान फूंकते नजर आते हैं।

राजकुमार राव ने फिल्म ‘एलएसडी’ (2010) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में करते हुए इंडस्ट्री के टेलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया। गैर फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद राजकुमार राव ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर, वह सबकुछ हासिल किया, जिसे पाने का सपना हर कोई देखता है।

राजकुमार राव की इस साल अब तक ‘श्रीकांत’ (2024) और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (2024) दो फिल्में आ चुकी हैं। जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक फिल्म ‘श्रीकांत’ (2024) को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी निर्मित इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया था जबकि फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (2024) में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की खूबसूरत लव स्टोरी नजर आई जिसे आॅडियंस ने काफी पसंद भी किया। उनकी कुछ और फिल्में जिनमें ‘स्त्री 2’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘भूल चूल माफ’ आगे आने वाली हैं।

‘स्त्री 2’ में राजुकमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म, साल 2018 में आई ‘स्त्री’ की अगली कड़ी है। लगभग 25 करोड़ रुपए के बजट में अमर कौशिक के निर्देशन में बनी, राजकुमार और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ (2018) ने दुनियाभर में 180 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया था।

फिल्मों के अलावा राजकुमार राव राज और डी के की जोड़ी व्दारा निर्देशित, नेटफ्लिेक्स पर आॅन स्ट्रीम हुई राजकुमार की पहली वेब सिरीज ‘गन्स एंड गुलाब’ (2023) का अगला सीजन ‘गन्स एंड गुलाब्स 2’ भी कर रहे हैं।

janwani address 3

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img