जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर अदाकारा राखी सावंत और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच दोनों अदाकाराओं ने खुलकर मीडिया के सामने एक दूसरे के खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। मामला लगातार बढ़ने के बाद अब दोनों ही एक्ट्रेस एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने पहुंच चुकी हैं। जिसके बाद दोनों अदाकाराओं ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवा दी। इस मामले में हाल ही में अदाकारा शर्लिन चोपड़ा ने राखी सांवत और वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
इस बारे में बताते हुए मुंबई पुलिस ने कहा, ‘अभिनेत्री राखी सावंत और वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ एक अभिनेत्री की शिकायत पर आईपीसी और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उसका आपत्तिजनक वीडियो दिखाया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।’
इससे पहले, अदाकारा राखी सावंत ने भी मुंबई के ओशिवारा थाने में अदाकारा शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अदाकारा ने शर्लिन चोपड़ा पर उन पर बॉयफ्रेंड्स बदलने के आरोप लगाए थे। दोनों के बीच हुई ये लड़ाई एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में खूब चर्चित रही।
इससे पहले अदाकारा राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा पर 6 नवंबर 2022 को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करने का आरोप लगाया था। जिसमें शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
दरअसल, अदाकारा शर्लिन चोपड़ा ने मीटू के आरोपों में घिरे बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान को शो से बाहर करने के खिलाफ मोर्चा खोला था। जिसके बाद साजिद खान की सपोर्ट में राखी सावंत उतर आईं और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की ही मीडिया में धज्जियां उड़ाने लगीं। इसके बाद से ही दोनों अदाकाराओं के बीच मीडिया में जुबानी जंग तेज है।