Saturday, July 12, 2025
- Advertisement -

Rakhi Sawant: ‘सरदार जी 3’ विवाद में राखी का नया ट्विस्ट, हानिया को बताया ‘स्वीटहार्ट’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने पर अभिनेता दिलजीत दोसांझ को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स इसे देश से जुड़ा मामला बताते हुए विरोध कर रहे हैं। इस बीच राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर हानिया आमिर की तारीफ करते हुए उन्हें “स्वीटहार्ट” कहा है। हालांकि, राखी की यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर विवाद का हिस्सा बन गई है और कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जताई है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ‘सरदार जी 3’ का वीडियो है। वीडियो शेयर करते हुए राखी सावंत ने लिखा ‘मुबारक हो मेरी स्वीटहार्ट हानिया आमिर। मैं बहुत खुश हूं। आखिरकार आप बॉलीवुड फिल्म में हो। मुबारक हो दिलजीत सरदार जी 3।’ एक दूसरी पोस्ट में राखी सावंत ने लोगों से अपील की है कि वह दिलजीत दोसांझ की फिल्म देखें। उन्होंने पोस्ट में लिखा ‘हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए। सरदार जी 3 से हानिया आमिर डेब्यू कर रही हैं। हर किसी को उनकी तारीफ करनी चाहिए। वह मेरी पसंदीदा हैं। मुबारक हो खुदा आपकी हिफाजत करे।’

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

जहां पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त दिलजीत दोसांझ के खिलाफ है, वहीं राखी सावंत उनका सपोर्ट कर रही हैं और हानिया आमिर की तारीफ कर रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने राखी सावंत से नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा है ‘वायरल होना कोई इनसे सीखे।’ एक दूसरे यूजर ने राखी सावंत की पोस्ट पर लिखा है ‘राखी सावंत मशहूर होना चाहती हैं। इसलिए कोई भी प्रतिक्रिया मत देना।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘चलो बेटा तुम भी बॉयकॉट होने वाली हो।’ एक यूजर ने लिखा है ‘सबसे पहले राखी को पाकिस्तान भेजो।’

पूरा मामला क्या है?

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को कास्ट करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन पर राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने आरोप है। बताया जाता है कि इस साल की शुरुआत में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, इसके बावजूद दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में लिया।

दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी

वहीं, दिलजीत दोसांझ ने इस विवादित मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी यह फिल्म तब पूरी हो चुकी थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई विवाद नहीं था। उन्होंने कहा ‘जब यह फिल्म बनी थी तब हालत ठीक थी।’

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dara Singh: पहलवानी, अभिनय और राजनीति, हर रंग में चमके दारा सिंह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

‘जटाधारा’ में नजर आएंगी शिल्पा शिरोडकर

20 नवंबर 1973 को मुंबई में एक मराठी परिवार...
spot_imgspot_img