Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रुड़की में हुआ रक्षाबंधन समारोह का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: राखी भाई और बहन के प्यार का एक पवित्र त्योहार है और हमारे देश मे इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। राखी के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रुड़की के विद्यार्थियों ने सीमा पर तैनात अपने सैनिक भाइयों के लिए राखी तथा राखी के संदेश से सजे सुन्दर कार्ड्स बनाए जिन्हें विद्यालय के पुस्तकालय में प्रदर्शित किया गया।

28 12

प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनीता बिष्ट ने किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता तथा रचनात्मकता उभर कर आई है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी परम्पराओं और संस्कारों से जोड़े रखने में ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपने संबोधन में प्राचार्य चन्द्रशेखर बिष्ट ने कहा कि हमारे सैनिक जो दिन-रात सीमा पर सजग रहकर देश की सुरक्षा करते हैं और त्योहार में भी अपने घर नही जा पाते, उनको हम ये अहसास दिलाना चाहते है कि आप अकेले नही है बल्कि हम सब आपके साथ है।

29 11

इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

प्राथमिक वर्ग में श्रेया तोमर(4 स) प्रथम स्थान पर, अवनि (2 अ) द्वितीय स्थान पर, युवराज (1 स ) तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 6 से 8 के वर्ग में कीर्ति (6 ब) प्रथम स्थान पर, अर्थ (7 स) द्वितीय स्थान पर, प्रणय सैनी (8 स ) तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9 से 12 के वर्ग में जिया कश्यप (9 अ) प्रथम स्थान पर, साक्षी (9 ब) द्वितीय स्थान पर, आमिर सुहैल तथा प्रणिता (9 ब) तृतीय स्थान पर रहे ।

विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उपप्राचार्या अंजू सिंह ने कहा कि राखी के अवसर पर बहन अपने भाइयों को राखी बांधती है और भाई उसे सुरक्षा का वचन देता है। इसलिए इस अवसर पर हम अपने सैनिक भाइयों को राखी भेजते है क्योंकि वो देश की सुरक्षा करते है ।

31 6

इस कार्य को संपन्न कराने में ओमबीर सिंह, पूनम कुमारी, संध्या पवार, अमरीश कुमार, रवीना यादव, जया मलिक आदि का योगदान सराहनीय रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img