- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: एक व्यक्ति की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेटी ने शोर मचाया तो हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में गोली मारकर भागने वाला आरोपी कैद हो गया है।
थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव मुझेड़ा में 45 वर्षीय महराज पुत्र सरताज एक मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। मूल रूप से बघरा निवासी महराज ने क्षेत्र के गांव बलीपुर में ईंट भट्ठा लगाया हुआ है। परिजनों के अनुसार मेहराज देर रात घर पर आकर बरामदे में सो गया था। उसकी पत्नी बराबर में ही चारपाई पर लेटी थी। जबकि बड़ी बेटी 15 वर्षीय जोया छोटे भाई-बहन के साथ कमरे में सो रही थी।
सुबह करीब 4 बजे घर में घुसकर बदमाशों ने बरामदे में सो रहे मेहराज को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से मेराज की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर बेटी जोया ने कमरे से आकर शोर मचाया। शोर होने पर पड़ोसी घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेराज का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
मेहराज के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पारिवारिक सूत्रों की माने तो 8 दिन पहले भी घर में घुसकर रात के समय मेहराज पर हमला किया गया था। लेकिन मेहराज ने उसकी रिपोर्ट नहीं की थी।
प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना लगभग सुबह चार बजे की है। हत्याकांड के मामले में अभी तक तहरीर नहीं आई है। पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
- Advertisement -