Wednesday, December 4, 2024
- Advertisement -

स्कूल में बच्चे की पिटाई प्रकरण को लेकर बवाल

  • सियासी नेताओं ने किये ट्वीट, जयंत ने की पीड़ित के पिता से बात

  • आरोपी शिक्षिका ने कहा, वीडियो को एडिट कर किया गया वायरल

  • अधिवक्ताओं ने एसएसपी से मिलकर की आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुब्बापुर में स्कूल में मुस्लिम समुदाय के बच्चे को दूसरे समाज के बच्चों से पिटवाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सियासी नेताओं से लेकर सामाजिक लोगों तक ने इस घटना की घोर भत्र्सना करते हुए ट्वीट किये तथा प्रशासन से आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। इस मामले में प्रशासन ने आगे आते हुए आरोपी शिक्षिका व स्कूल के खिलाफ जांच बैठा दी है और मामला भी दर्ज करा दिया है। इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज न होने के कारण अधिवक्ताओं ने एसएसपी से मिलकर सही धाराओं में मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है।

बता दें कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुब्बापुर में एक स्कूल टीचर ने मुस्लिम छात्र को क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स से सजा दिलवाई। बच्चे का कसूर इतना था कि उसने 5 का पहाड़ा नहीं सुनाया। इस पर टीचर ने बारी-बारी से क्लास के बच्चों को बुलाकर छात्र को पिटवाया। टीचर ने कहा कि मुस्लिम बच्चों की मां उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं, इससे बच्चों का नास हो जाता है।

यही नहीं, टीचर ने छात्र के धर्म को लेकर भी टिप्पणी की। वहां बैठे एक शख्स वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। यह वीडियो वायरल होने के बाद सियासी लोग भी मैदान में कूद पड़े और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

किसने क्या कहा

शिक्षा के मन्दिर में घटित हुई इस घटना को लेकर हर कोई आहत है। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। प्रियंका गांधी ने कहा, नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है। हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा। एआईआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, इसके जिम्मेदार योगी और उनकी नफरती सोच है। वरुण गांधी ने कहा, ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया।

टीवी ऐंकर रविश कुमार ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे समाज की शर्मनाक घटना करा दिया। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि क्या शिक्षक पर मुकदमा चलाया जायेगा या नफरत की संस्कृति को पनपने देंगे। इस मामले में रालोद अध्यक्ष जयंत चैधरी व कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बच्चे के परिजनों से बात की और पूरा मामला जानने के बाद इस घटना की निंदा की। दोनों नेताओं ने बच्चे के परिजनों से सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की।

हेशटेग अरेस्ट तृप्ति त्यागी हो रहा ट्वीटर पर ट्रेंड

खुब्बापुर के स्कूल में हुए प्रकरण में भले ही प्रशासन द्वारा मामले को बेलेंस करने का प्रयास किया गया हो और परिजनों द्वारा इस मामले में फैसला करने की बात कही जा रही हो, परन्तु यह मामला ट्वीटर पर हाॅट मुद्दा बना हुआ है। इस मामले को लेकर जहां निंदाओं का दौर जारी है,वहीं ट्वीटर पर आरोपी शिक्षिका तृप्ति त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर हेशटेग अरेस्ट तृप्ति त्यागी लगतार ट्रेडिंग हो रहा है। मंसूरपुर के ग्राम खुब्बापुर का यह मामला देश में टाॅप ट्रेडिंग पर है।

सियासी नेताओं का खुब्बापुर में लगा जमावड़ा

धार्मिक हेट की इस घटना के बाद खुब्बापुर में सियासी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इस मामले में सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद, भीम आर्मी और जमीयत उलेमा ए हिन्द के लोग पीड़ित छात्र के घर पहुंचे हैं और इस मामले में परिजनों को आश्वासन दिया कि वह नफरत की इस लड़ाई में उनके साथ हैं।

आरोपी शिक्षिका ने भी रखा अपना पक्ष

इस मामले में आरोपी शिक्षिका ने भी कैमरे के सामने आकर अपना पक्ष रखा है। शिक्षिका का कहना है कि वह विकलांग है। परीक्षाएं नजदीक हैं और छात्र द्वारा पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था, जिसके चलते उसने उसे सजा के तौर पर दूसरे छात्रों से पिटवाया, क्योंकि छात्र के परिजनों ने ही ऐसा करने के लिए कहा था। शिक्षिका का कहना है कि उसकी वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है और उनके गांव में हिन्दू व मुस्लिम आपस में मिलकर रहते हैं, इस तरह की कोई भावना नहीं रखता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...

दिल्ली लौटे राहुल गांधी, संभल जाने की नहीं मिली इजाजत

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता...
spot_imgspot_img