Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

Ram Gopal Verma: फिर विवादों में घिरे राम गोपाल वर्मा, जानिए पूरा मामला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं, जिए वजह से वह लोगों की नजर में रहते हैं। निर्माता के ऊपर सोशल मीडिया पर एक अपमानजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप है। जिसकी वजह से आज 7 फरवरी को उनको कोर्ट के सामने पेश होना है।

पूरा मामला क्या है?

राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश, और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के खिलाफ एक पोस्ट में कुछ बदलाव कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस मामले पर टीडीपी पार्टी के समर्थक ने ओंगोल पुुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर आज ओंगोल ग्रामीण पुलिस थाने में उनसे पूछताछ की जाएगी। हालांकि आपको बताते चले कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बीते 4 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन निर्माता ने जांच अधिकारी श्रीकांत से आज यानी 7 फरवरी को पेश होने की इजाजत मांगी थी।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं निर्माता

राम गोपाल वर्मा अपने ट्वीट के जरिए नजर में बने रहते हैं। इससे पहले उन्होंने सनी लियोनी को लेकर महिलाओं पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिससे फिल्म उद्योग में तहलका मच गया था। वहीं एक स्कूल में अभद्र गाना बजाए जाने पर भी उन्होंने हैदराबाद पुलिस को ट्वीट के जरिए शिकायत की थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो

अभी हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने अपनी चर्चित गैंगस्टर ड्रामा फिल्म सत्या को दोबारा रिलीज किया है। इसके पहले वह कल्कि ‘2898 ए डी’ के कैमियो में नजर आ चुके हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img