Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

दुष्कर्म के आरोपी वकील के आफिस में दबिश

  • कमरे में लगे मिले पांच सीसीटीवी कैमरे, लड़कियों के कपड़े मिले
  • पुलिस ने घर से लैपटाप, सीपीयू और पासपोर्ट भी बरामद किया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी एडवोकेट रमेश चंद गुप्ता के आफिस में सीओ दौराला और दौराला पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को आफिस से दो दर्जन से अधिक लड़कियों के शार्टस और नाइटी बरामद हुई। पुलिस ने आफिस की बारीकी से पड़ताल के बाद वकील का पासपोर्ट और लैपटाप, सीपीयू बरामद किया है। वहीं वकील घर से फरार हैं। वहीं पाक्सो के दो अन्य आरोपियों के विरुद्ध पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है।

रविवार को सीओ दौराला अभिषेक पटेल और इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने एडवोकेट रमेश चंद्र गुप्ता के सदर स्थित आफिस कम आवास पर छापा मारा। भारी भरकम पुलिस फोर्स को देख कर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम जब घर पहुंची तब मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। थोड़ी देर बाद वकील की पत्नी आई तो पुलिस ने वकील के बारे में जानकारी की तो पत्नी ने कह दिया कि वो घर पर नहीं है।

बाद में पुलिस ने वकील के आफिस का ताला खुलवाया। पुलिस जैसे ही अंदर घुसी तो हैरान हो गई। पुलिस को युवतियों के करीब दो दर्जन वस्त्र मिले। इनमें तमाम वस्त्र, नाइटी और शार्टस आदि थे। पुलिस ने जब पत्नी से कपड़ों के बारे में पूछा तो पहले तो उसने इन कपड़ों को खुद के बताये जब पुलिस ने कहा कि ये कपड़े तो आपके नहीं लग रहे हैं तब पत्नी ने कहा कि वकील साहब बेहतर जानते होंगे। पुलिस ने मौके से डेल का लैपटाप, सीपीयू और पासपोर्ट लिया और आ गई। गौरतलब है कि शहर के वरिष्ठ वकीलों में से एक एडवोकेट रमेश चंद्र गुप्ता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है।

01 4

एक नाबालिग युवती के द्वारा पहले अपहरण और बाद में यौन शोषण का मामला सामने आने से पुलिस ने पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने 164 के बयान में भाजपा नेता अरविन्द गुप्ता मारवाड़ी और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव सिक्का के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शनिवार को भी आरोपी वकील की तलाश की, लेकिन वो घर पर नहीं मिले थे।

आफिस में सीसीटीवी कैमरे

वकील ने अपने घर में जो आॅफिस बनाया है उससे सटा एक प्राइवेट रूम है। यह प्राइवेट रूम इसी आॅफिस का हिस्सा है। इसमें चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लगभग पांच कैमरे इस कमरे में लगे मिले हैं। इसी कमरे में बच्चियों के कपड़े मिले हैं। जिन्हें पुलिस फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। पुलिस का मानना है कि कहीं अश्लील वीडियो बनाने का काम तो नहीं हो रहा था।

कपड़ों को लेकर शक बढ़ा

पुलिस ने आरोपी रमेश चंद गुप्ता के जिस घर पर दबिश डाली है उस घर में वकील रमेश चंद गुप्ता उनकी पत्नी अकेले रहते हैं। घर में इनके अलावा कोई नहीं रहता है। फिर लड़कियों के कपड़े घर में क्यों मिले। बरामद दो दर्जन से ज्यादा टीशर्ट, लोअर, पेंट्स आफिस से मिले हैं। इतने सारे कपड़े आॅफिस में क्यों हैं। सीओ का कहना है कि इस बात का जबाव पुलिस को चाहिये और पुख्ता सबूत के रूप में काम आएंगे।

कोर्ट में युवती ने गलत जानकारी दी

पाक्सो एक्ट के आरोपी वकील रमेश चंद गुप्ता के वायरल हुए अश्लील वीडियो में जो युवती दिख रही है। उसने शनिवार को एसीजेएम पांच की कोर्ट में परिवाद दाखिल करते हुए कहा था कि वकील के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा कराने वाली किशोरी वकील के साथ काफी दिनों से काम कर रही थी, जबकि वो फरवरी में काम करने आई थी। इस बारे में पुलिस का कहना है कि युवती ने कोर्ट को गलत जानकारी दी। हकीकत यह है कि सीडीआर निकालने पर पता लगा कि युवती छह महीने से अधिक समय से वकील के यहां काम कर रही थी।

जबकि पीड़िता किशोरी फरवरी माह में ही नौकरी करने आई थी। पुलिस ने बताया कि गंगानगर क्षेत्र की रहने वाली युवती की मां से मुलाकात कर जब उनसे कहा गया कि अगर आपको वकील के खिलाफ कोई शिकायत करनी है तो किसी भी प्लेटफार्म पर जाकर शिकायत कर सकती हैं। तब मां ने कहा था कि हम लोगों को वकील के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करानी है और मेरी बेटी राजस्थान भेज दी गई है। जबकि अगले दिन युवती अपने वकील के साथ अदालत में परिवाद दाखिल करने चली गई।

भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में महिलाओं के उत्पीड़न की होड़ लगी है। लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेता महिलाओं का शोषण कर रहे हैं। रमेश चंद गुप्ता के साथ-साथ जो दो भाजपा नेता इस कुकृत्य में शामिल हैं, उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे। आरोपियों को बचाने की भी सत्ताधारी दल प्रयास कर सकते हैं। इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

पत्नी बोली, काश मेरी सुनते तो बुरा वक्त न आता

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पाक्सो एक्ट के आरोपी वरिष्ठ वकील रमेश चंद गुप्ता की गिरफ्तारी के लिये जब पुलिस ने सदर स्थित आरोपी के आफिस में दबिश देकर लेडीज गारमेंटस आदि बरामद किये, उस वक्त वहां मौजूद आरोपी की पत्नी ने कहा कि वकील साहब काश मेरी बात सुनते तो आज बुरा वक्त देखने को न मिलता। जब पुलिस ने पत्नी को लेडीज गारमेंटस के बारे में पूछा तो पत्नी की नजरें झुक गई थी।

सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि आरोपी वकील के आफिस के अंदर की तरफ एक बेड पड़ा हुआ था। बेड के पास वार्डरोब में दो दर्जन से अधिक लेडीज गारमेंटस टंगे हुए थे। गारमेंटस देखकर लग रहा था कि 20-25 साल की उम्र की युवतियों के काम आते होंगे। आफिस में आरोपी वकील ने प्राइवेसी की पूरी व्यवस्था की हुई थी। सीओ ने जब कपड़ों के बारे में आरोपी की पत्नी से पूछा तो वो संतोषजनक जबाव नहीं दे पाई।

02 3

पत्नी ने यही कहा कि इतने नामी वकील ने शुरू से घर वालों की बात सुनी होती तो शायद यह दिन देखने को न पड़ते। पत्नी की बातों से लग रहा था कि पति और पत्नी के बीच संबंध मधुर नहीं है। वहीं, दौराला थाने में दर्ज अपहरण और पाक्सों के मुकदमे में पुलिस लड़की के सभी आरोपों को शामिल कर रही है। अधिवक्ता ने किशोरी को कब-कब और कहां-कहां बुलाया था

और कौन-कौन लड़कियां पार्टी में आती थी, इन सब पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। जिस तरह से किशोरी ने आरोप लगाए हैं, उससे यह सामने आ रहा है कि कई युवतियां और भी थीं, जिन्हें अधिवक्ता कैंप आफिस और पार्टियों में बुलाता था। सीओ दौराला का कहना है कि किशोरी ने आरोप लगाए हैं कि फरवरी से मई तक कई बार उसे आफिस और पार्टियों में बुलाया गया। इन सब पहलुओं पर जांच शुरू हो गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhool Bhulaiya 3: ‘भूल भुलैया 3’के टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ जारी, कल होगा फिल्म का पूरा गाना रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img