Saturday, July 26, 2025
- Advertisement -

कोरोना: देश में माहामारी के मामलों में तेजी से आ रही गिरावट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4 हजार 362 मामले दर्ज हुए हैं और इसी दौरान 66 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन के मुकाबले मामलों को कमी देखने को मिली है। रविवार को 5 हजार 476 मामले दर्ज हुए थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 9 हजार 620 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 54 हजार 118 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 102 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 98 हजार 95 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 178 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 4 लाख 80 हजार 144 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 178 करोड़ 90 लाख 61 हजार 887 डोज़ दी जा चुकी हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img