Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

रैपिड रेल: यात्री कृपया ध्यान दें, एस्कलेटर्स से होगी एंट्री

  • भैंसाली स्टेशन में कुल आठ एस्कलेटर्स लगाए जाएंगे जिनमें से दो हो चुके इंस्टाल
  • भैंसाली के अलावा बेगमपुल, मेरठ सेंट्रल स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए एस्कलेटर सुविधा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ टू दिल्ली वाया गाजियाबाद रैपिड रेल के भैंसाली स्टेशन पर से उतरने चढ़ने वाले यात्रियों को एस्कलेटर की सुविधा मिलेगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। रैपिड की प्रवक्ता अर्पणा दलकोटी ने जानकारी दी कि भैंसाली के अंडरग्राउंड स्टेशन में एस्कलेटर इंस्टालेशन का काम चालू हो चुका है। यहां यात्रियों को एस्कलेटर्स एंट्री, एग्जिट प्वाइंट पर मिलेंगे। आसानी से पैसेंजर आ, जा सकेंगे। स्टेशन में कुल आठ एस्कलेटर्स लगाए जाएंगे, जिनमें से दो इंस्टाल किए जा चुके हैं।

भैंसाली के अलावा बेगमपुल, मेरठ सेंट्रल स्टेशन पर भी एस्कलेटर लगाए जाएंगे। 260 मीटर लंबे भैंसाली मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफार्म की लंबाई 75 मीटर है। स्टेशन का बाकी हिस्सा प्लेटफार्म एरिया आॅपरेशंस में यूज होगा। स्टेशन के दोनों ओर समानान्तर टनल हैं। भैंसाली मेट्रो स्टेशन में मेट्रो ट्रैक के साथ ही आरआरटीएस ट्रेनों के लिए भी निर्धारित अप एंड डाउन ट्रैक बनाए जाएंगे।

21 24

टनल और प्लेटफॉर्म के बीच मेट्रो और आरआरटीएस ट्रेनों के परिचालन के लिए क्रॉस ओवर बनाए जाएंगे। भैंसाली मेट्रो स्टेशन की चौड़ाई लगभग 30 मीटर और गहराई करीब 17 मीटर है। सब-वे के जरिए होगा कनेक्टइस स्टेशन में कॉनकोर्स लेवल से प्लेटफॉर्म लेवल तक जाने के लिए दो (अप-डाउन) एस्कलेटर, ग्राउंड से कॉनकोर्स लेवल पर जाने के लिए चार एस्कलेटर्स (दो एस्कलेटर्स यूपीएसआरटीसी बस अड्डा प्रवेश-निकास द्वार

और दो एस्कलेटर्स तहसील की ओर वाले प्रवेश-निकास द्वार से सीधे कॉनकोर्स लेवल पर कनेक्ट होंगे), इसके अलावा दो एस्कलेटर्स शहीद स्मारक की ओर बनाए जा रहे प्रवेश-निकास द्वार पर लगाये जाएंगे, यह द्वार भूमिगत पैदल-पार पथ के जरिए स्टेशन से कनेक्ट होगा। स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल की स्लैब और प्लेटफॉर्म लेवल की स्लैब कास्टिंग पूरी हो गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img