Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

रैपिड ट्रेन: मेरठ-मोदीनगर रूट पर जाम से मिलेगी निजात

  • सौंदा रोड क्रॉसिंग को सुगम बनाएंगे दो नए यूटर्न

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रेन के कार्य के चलते मोदीनगर में लगने वाले वाले जाम से अब छुटकारा मिल जाएगा। यहां स्थित सौंदा रोड क्रॉसिंग को सुगम बनाने के लिए दो नए यूटर्न बनाए गए हैं। इन दोनों यू टर्न के बन जाने से अब मेरठ-गाजियाबाद वाया मोदीनगर जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार अब तक यहां जाम में लोगों को घंटों जूझना पड़ता था, लेकिन अब ये यूटर्न बनने से जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। अधिकारियों के अनुसार सौंदा रोड की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को मुख्य मार्ग पर आने के बाद मेरठ की ओर चलना होगा, उसके बाद यूटर्न लेकर दिल्ली की ओर मुड़ जाना होगा। इसी तरह मेरठ की ओर से सौंदा रोड पर जाने वाले यातायात को सौंदा रोड से थोड़ा आगे जाकर यूटर्न लेना होगा, और फिर वाहनों को दिल्ली से मेरठ की दिशा में मुड़ना होगा।

5 Dib Delhi Meerut RRTS edited 1

इसके साथ ही दिल्ली मेरठ रोड पर गुरुद्वारा रोड क्रॉसिंग भी मोदीनगर में जाम का कारण बनता है, इसलिए इस क्रॉसिंग को भी स्थानांतरित करके लूप में दो नए यूटर्न बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बताया जाता है कि जब यहां का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा तब यहां से बैरिकेडिंग हटाकर यूटर्न को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img