Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

रैपिड के पिलर का फ्रेम गिरा, तीन मजदूर दबे, दो गंभीर

  • तीनों घायल मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, आधी रात पर हुआ हादसा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सपे्रस-वे पर रैपिड के निर्माण कार्य के दौरान पिलर का फ्रेम गिर गया। पिलर पर काम रहे तीन मजदूर फे्रम के नीचे दब गए और गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन-फानन में रैपिड पिलर पर काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। बामुश्किल तीनों मजदूरों को बाहर निकलवाकर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो मजदूरों की हालत चिंताजनक बनी है।

17

दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर इन दिनों रैपिड मेट्रो के संचालन के लिए निर्माणकार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार रात दिल्ली एक्सप्रेस-वे सतगुरु होटल के बराबर में रैपिड का कार्य चल रहा था। रैपिड के पिलर के लिए फ्रेम तैयार किया जा रहा था। उस पर कई मजूदर काम कर रहे थे। अचानक पिलर का फे्रम भरभराकर नीचे आ गिरा। जिसमें काम कर रहे तीन मजदूर सिलिगुड़ी निवासी अख्तर हसन पुत्र अख्तर और लाल मोहम्मद नीचे दब गए। वहीं, बिहार निवासी रवि भी नीचे दब गया।

18 19

रैपिड पिलर के फ्रेम पर काम कर रहे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में दर्जनों मजदूर हादसे की सूचना पर एकत्र हो गए। पुलिस ने तीनों मजदूरों को किसी तरह अन्य मजदूरों की मदद से बाहर निकाला और केएमसी व सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया।

पश्चिमी बंगाल निवासी मजदूर अख्तर हसन पुत्र अख्तर हसन व लाल मोहम्मद की हालत गंभीर बनी है। वहीं, रवि की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इससे पहले भी परतापुर में रैपिड निर्माण कार्य में एक पिलर का फ्रेम गिरने पर कई मजदूर घायल हो गए थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता शामली: शामली शहर में मोबाइल व्यापारी से 20...

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...
spot_imgspot_img