जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: रटौल संत मेरी इन्टर कालिज के छात्र रहे चौधरी जावेद ने पीसीएस में 34वीं रेक हासिल की है। उसका सलेक्शन कमर्शियल टेक्स आफिसर के पद पर हुआ है। जिसके बाद कालिज और रटौल गांव में खुशी की लहर है।
मेरठ जिले के गांव सिसोला निवासी जावेद चौधरी पुत्र आस मौहम्मद बचपन से ही रटौल गांव में अपने मामा दिलदार खान व उनके चचेरे भाई प्रधान पति डा. जाकिर हसन के यहां रहकर उसने कक्षा एक से 12 तक की परीक्षा रटौल गांव में ही पूर्ण की और यह परीक्षा संत मेरी इन्टर कालिज से की है।
उसके बाद गाजियाबाद से एमबीए की उसके बाद दिल्ली मुखर्जी नगर से उसने पीसीएस की तैयारी की। जावेद का सपना पीसीएस अधिकारी बनने का था और उसने पीसीएम परीक्षा पास कर 34वीं रैंक हासिल कर कमर्शियल टैक्स आफिसर के पद पर हुआ है।
जब यह खबर रटौल गांव और संत मेरी इन्टर कालिज में शिक्षकों को पता चली तो खुशी की लहर दौड़ गयी। कालिज प्रबंधक फादर पीटर प्रकाश ने कहा की उनके कालिज से आईएएस, आईपीएस, डाक्टर व अन्य महत्वपूर्ण पदो पर छात्र काम कर रहे है। उन्हें खुशी होती है। जब छात्र उनके कालिज का नाम रोशन करते है। उधर चौधरी जावेद अभी दिल्ली में ही मौजूद है। गांव में पहुंचने पर युवक का जोरदार स्वागत किया जाएगा।