- शातिर तीन दिन के लिए एसटीएफ की रिमांड पर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक कांड़ के टॉप टू में शामिल रवि अत्री से एसटीएफ राज उगलवाएगी। कोर्ट से एसटीएफ को अत्री का रिमांड मिल गया है। आज सुबह से उसका रिमांड शुरू हो जाएगा। पुलिस भर्ती परीक्षा लीककांड में राजीव नयन के बाद रवि अत्री को इस कांड का दूसरा बड़ा साजिशकर्ता माना जा रहा है। एसटीएफ ने रवि को विगत 10 अप्रैल को जेवर खुर्जा बस स्टैंड से दबोचा था।
उसको मेरठ लाकर थाना कंकरखेड़ा में घटना को लेकर लिखा-पढ़ी करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। इस दौरान रवि अत्री से जो पूछताछ की गयी और उससे जितनी भी जानकारी मिल सकी थी, उसके बाद एसटीएफ के लिए व्यापक पूछताछ के लिए उसका रिमांड जरूरी हो गया था। एसटीएफ की याचिका पर कोर्ट ने रवि अत्री का तीन दिन का रिमांड स्वीकार कर लिया।
उसका रिमांड मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होगा। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि रवि अत्री का रिमांड मिल गया है। उसको आज सुबह लाया जाएगा। पूछताछ की जाएगी। पेपर लीककांड को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियों उसके पेट में छिपी हो सकती है, जिसकी वजह से उसका रिमांड जरूरी था।
रिमांड पर राजीव नयन ने खोले राज
रवि अत्री से पहले एसटीएफ पेपर लीककांड के बड़े आरोपी माने जा रहे राजीव नयन का भी छह दिन का रिमांड ले चुकी है। रिमांड के दौरान एसटीएफ की टीम राजीव नयन को लेकर कई जगह गयी थी। उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियों एसटीएफ को मिली थीं। माना जा रहा है कि रवि अत्री की गिरफ्तारी भी राजीव नयन के रिमांड के बाद ही संभव हो सकी। यह भी सुनने में आया है कि रवि अत्री को लेकर कुछ सुराग भी रिमांड के दौरान राजीव नयन ने दिए थे।
- कल से रिमांड
रवि अत्री पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी है। इस कांड में और जानकारी जुटाने के लिए रिमांड लिया है। उसका रिमांड कल सुबह से शुरू हो जाएगा।-बृजेश सिंह एएसपी एसटीएफ