जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शास्त्रीनगर स्थित इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज में शनिवार को संत रविदास जयंती मनाई गई | कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने संत रविदास की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि संत रविदास की गिनती महान संतों में होती है। संत रविदास जी बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर हृदय की पवित्रता पर बल देते थे। इस बारे में उनकी एक कहावत जो मन चंगा तो कठौती में गंगा काफी प्रचलित है। यानी यदि आपका मन पवित्र है तो यहीं गंगा है।
संत रविदास जी जात-पात के विरोधी थे। जाति-जाति में जाति हैं,जो केतन के पात रैदास,मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात। संचालन अनुपम निधि ने किया। प्रमिला, दीपमाला, संजू चौधरी एवं विद्यालय के कार्यालय सहायक जनार्दन कुमार,अमित अग्रवाल एवं कर्मचारी पुष्पा रानी, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहें |