Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

कच्ची शराब-चरस के साथ दो महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार

  • होली और पंचायत चुनाव के मद्देनजर चल रहा अभियान

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जनपद के कई थाना पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्तरी करने वाले दो महिलाओं समेत 10 आरोपियों को कच्ची शराब और अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं शामली कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और होली के पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेश पर जनपदभर में अभियान चलाया गया है। जिसके तहत झिंझाना थाना पुलिस गांव टपराना के जंगल में छापेमारी करते हुए वहां से दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने अपने नाम जुलफान पुत्र हासिम निवासी गांव गुज्जरपुर, राशिद पुत्र शमशाद निवासी टपराना, राजीव पुत्र राजू, विशाल पुत्र रामकिशन, विशाल पुत्र शिवकुमार निवासीगण गांव अगडीपुर, सुनीता उर्फ सन्नी पत्नी चन्द्रशेखर व प्रभा पत्नी विजयपाल निवासीगण गांव अलाउदीनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली। पुलिस ने उनके कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

उधर, शामली कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कैराना रोड पूर्वी यमुना नहर के पास से एक युवक को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना नाम यामीन पुत्र बसीर निवासी जे ब्लॉक सीलमपुर दिल्ली बताया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

वहीं कैराना पुलिस ने गोगवान रजवाहा पटरी से 10 लीटर कच्ची शराब व एक अवैध चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना नाम कल्लू उर्फ अरशद पुत्र सब्बीरा निवासी गांव गोगवान कैराना बताया है। इसके अलावा कांधला पुलिस ने गांव भभीसा से एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। पकडे गए आरोपी ने अपना नाम गौरव पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम भभीसा कस्बा व थाना कांधला बताया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img