- 15000 रुपये से भरा पर्स उसके मालिक को लौटाया
जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: एक छात्र ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए, 15 हजार रुपये से भरा हुआ पर्स उसके मालिक को लौटा दिया। जिसके लिए विद्यालय परिवार और पर्स के मालिक ने उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की है। रामदावली निवासी यशवीर सिंह का पुत्र अंश कुमार राजा भरत सिंह इंटर कालेज में कक्षा 9 डी का छात्रा है।
अंश कुमार विद्यालय पढ़ने के लिए आ रहा था। नांगल बस स्टैंड के समीप उसे एक पर्स पड़ा हुआ मिला। छात्र ने पर्स को खोलकर देखा तो उसमे 15000 रुपये सहित एक आधार कार्ड और कुछ जरूरी कागजात थे। जिसके बाद छात्र अंश ने उस पर्स को आधार के पते के पुष्पेंद्र कुमार निवासी जीतपुर खास के घर जाकर लौटा दिया। जिसके बाद पर्स मालिक पुष्पेंद्र ने विद्यालय आकर एक बैग देकर छात्र को सम्मानित किया।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1