Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsभारतीय सेना के अपमान का आरोप, पढ़िये ऋचा चड्ढा का माफीनामा

भारतीय सेना के अपमान का आरोप, पढ़िये ऋचा चड्ढा का माफीनामा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म अदाकारा ऋचा चड्ढा का एक ट्वीट उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया है। अदाकारा के इस ट्वीट की वजह से उन पर भारतीय सेना का माखौल उड़ाने और उनके अपमान का आरोप लगा है। ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट के वायरल होते ही सोशल मीडिया की दुनिया में हंगामा मच गया औऱ अदाकारा ऋचा चड्ढा के खिलाफ लोग जमकर कमेंट्स करने लगे। अदाकारा ऋचा चड्ढा के इस कमेंट पर बवाल मचने के बाद अदाकारा ने अपनी सफाई पेश कर दी है।

अदाकारा ने हाल ही में एक ट्वीट में अपने पहले के ट्वीट पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘हालांकि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। फिर भी मेरे 3 शब्द जो विवादों में खींचे गए, इन्होंने किसी को दुख पहुंचाया हो तो मैं माफी मांगती हूं। और ये भी कहना चाहती हूं कि मेरे शब्दों ने अनजाने में मेरे फौजी भाइयों को दुख पहुंचाया हो, जिसका खुद मेरे नानाजी एक लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर एक हिस्सा भी रहे हैं… तो मैं माफी मांगती हूं। जिन्हें 1960 में लड़े भारत-चीन युद्ध में पैर में एक गोली लगी। मेरे मामाजी भी एक पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है।’

ऋचा चड्ढा ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए लिखा, ‘एक पूरा परिवार इस दुख को झेलता है जब उनका एक सदस्य देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाए या फिर बुरी तरह से घायल हो जाए। जिससे मुझ जैसे लोग बनते हैं और मैं निजी तौर पर जानती हूं कि इससे कैसा लगता है। ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है।’

21 23

दरअसल, इससे पहले अदाकारा ऋचा चड्ढा ने एक भारतीय सेना के अधिकारी (कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल) उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों का पालन कर रही है। जिसके लिए सेना पूरी तरह से तैयार है। इसी बयान को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए अदाकारा ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा था, ‘गलवान हाय कह रहा है।’

अदाकारा के इस ट्वीट को गलवान में हुए भारत-चीन के बीच सैन्य संघर्ष से जोड़कर देखा गया। जहां भारतीय सेना के कई सैनिक शहीद हुए थे। इसके बाद अदाकारा पर भारतीय सेना का माखौल उड़ाने का आरोप लगा। जिसके बाद अदाकारा के इस बयान पर राजनीति भी गर्मा गई और अदाकारा के ट्वीट की भरपूर निंदा की गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments