Saturday, July 12, 2025
- Advertisement -

नौकरी के झांसे में बंधक बनी सगी बहनें

  • पुलिस मान रही घटना को संदिग्ध, पूछताछ जारी
  • नोएडा से दुबई पहुंचाई गई थी युवतियां

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुईं निवासी सगी बहनें बृहस्पतिवार को शातिर लोगों के चंगुल से निकलकर लौट घर लौट आईं। फिलहाल उनसे बातचीत का वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों बहनें असीलपुर के युवक पर आरोप लगाते हुए राजस्थान में बंधक बनाए जाने की कहानी बयां कर रही हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।

थानक्षेत्र के एक कस्बा निवासी महिला ने कमिश्नर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उसकी बेटियां नोएडा में ब्यूटीशियन व कंप्यूटर आॅपरेटर की नौकरी करती थीं। पास के गांव का युवक मौसम उनके यहां काफी आता और युवतियों को बहन कहता था। आरोप है मोटा पैसा कमाने का झांसा देकर युवक ने दोनों बहनों को अपने मकडज़ाल में फंसा लिया।

बताया कि गत 22 जुलाई को युवक दुबई में कंप्यूटर आॅपरेटर और ब्यूटीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर दोनों बहनों को बोलेरो में नोएडा से अपनी बोलेरो में ले गया। महिला ने बताया कि दुबई पहुंचने के बाद दोनों बहनों ने फोन पर बातचीत में सबकुछ ठीक बताया।

पंद्रह दिन पूर्व दोनों बहनों ने मां को फोनकर कहा कि उनको दुबई से वापस राजस्थान भेजा दिया गया है जहां वह बंधक बनी काफी परेशान हैं। उसके बाद दोनों बहनों का फोन बंद हो गया। परेशान मां बेटियों का पता लगाकर उन्हें बंधनमुक्त कराने को भटक रही थी। उसने किठौर थाने में भी तहरीर दी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामला नोएडा से जुड़ा बताकर कार्रवाई से इंकार कर दिया।

बृहस्पतिवार को दोनों बहनें अचानक अपने घर पहुंच गईं। जिन्हें देख परिजनों के चेहरे खिल उठे। पीड़ित मां उन्हें शुऐब एडवोकेट के पास किठौर ले गई। यहां बातचीत में दोनों बहनों ने बताया कि आरोपी मौसम जयपुर के लोगों से गोल्ड स्मगलिंग के नाम पर 50-55 लाख रुपए लेकर फरार है।

two

गोल्ड मांगने पर आरोपी ने उक्त व्यक्ति से कहा कि दुबई से दो लड़कियां आपका गोल्ड लेकर अमुक समय जयपुर पहुंच रही हैं। उधर युवतियों को जयपुर में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर वापस बुला लिया। यहां युवतियों को गोल्ड वाला व्यक्ति साथ ले गया। गोल्ड प्रकरण से अनभिज्ञता जताने पर युवतियों को वहीं बंधक बना लिया गया।

युवती छोडने की गुहार करती तो जयपुर निवासी व्यक्ति उन पर रकम मंगाने का दबाव बनाता। युवतियों का कहना है कि बृहस्पतिवार को मौका पाकर वह किसी तरह उनके चंगुल से निकल गईं। और किठौर पहुंची। पुलिस दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है।

इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है। बताया यह भी गया कि सउदी से गोल्ड मंगाकर देने के नाम पर आरोपी मुंबई के लोगों से भी 70 लाख की ठगी कर चुका है। आरोपी के गांव की एक महिला भी उसके साथ फरार बताई जा रही है।

कर्जदार था परिवार, हुआ लापता

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेहल्लापुर में एक ही परिवार के चार लोग लापता होने पर पुलिस ने छानबीन की तो मामला रुपयों के उधार का निकला। पुलिस के मुताबिक परिवार के मुखिया सलमान ने कई लोगों से लाखों रुपया उधार ले रखा है। जिसकी वजह से वह पूरे परिवार को लेकर लापता हो गया।

सलमान पत्नी सायमा दो बेटे शाद और कबीर के साथ चार सितम्बर को फतेहल्लापुर में अपनी ससुराल के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पड़ोसी इस्लाम अहमद पुलिस को सूचना दी थी कि परिवार नहीं लौटा। प्रभारी लिसाड़ी गेट ने बताया कि परिवार के सलमान पर कई लोगों का उधार रुपया था। जिसकी वजह से वह बाहर चला गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Son Of Sardaar 2 Trailer: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में दिखे अजय देवगन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

संकोच रोकता है बच्चों का विकास

बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची...
spot_imgspot_img