Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

युवती के अपहरणकर्ता को पुलिस ने दबोचा, दो लाख रुपए बरामद

  • बेटी बचाओ संघर्ष समिति युवती की बरामदगी की मांग को लेकर कर रही थी आंदोलन

जनवाणी ब्यूरो |

धामपुर: धामपुर से करीब दस दिन पूर्व युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से दो लाख रुपए की नगदी, युवती को टूटा हुआ मोबाइल, कपड़े व अन्य सामान बरामद किया है।

युवती के अपहरण को लेकर बेटी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले कई दिनों से आंदोलन चल रहा था। धामपुर कोतवाली में एएसपी ग्रामीण संजय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि आठ अगस्त 2020 को खारी कुआं निवासी एक व्यक्ति की पुत्री को मोहल्ला पक्का बाग निवासी दानिश बहला फुसलाकर अपने अपहरण करके ले गया है।

युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बरामदगी की मांग की थी। युवती की सकुशल बरामदगी को लेकर बेटी बचाओ संघर्ष समिति के बेनर तले आंदोलन भी चल रहा था।

मामला दो संप्रदाय का होने के कारण पुलिस ने गंभीरता से युवक की तलाश की। एएसपी देहात ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान व हरियाणा समेत कई प्रदेशों में टीमें तलाश कर रही थी।

पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जिसके आधार पर आरोपी को अफजलगढ़ क्षेत्र से फरार होने के प्रयास में पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर पीड़िता को भी बरामद कर लिया।

एएसपी देहात ने बताया कि आरोपी ने युवती को अगवा करते समय उसका मोबाइल भी तोड़ दिया, ताकि युवती अपने परिजनों से संपर्क स्थापित न कर सके। पीड़िता की सकुशल बरामद होने पर बेटी बचाओ संघर्ष समिति ने सोमवार से भगत सिंह चौक शुरु किया आमरण अनशन समाप्त कर दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल रंजन शर्मा, एसएसआई अनुज तोमर, एसआई योगेंद्र सिंह, कॉन्सटेबल दीपक राणा, गौरव राठी व महिला कांस्टेबल साक्षी तोमर शामिल थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

2 COMMENTS

Comments are closed.