नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आईटीबीपी यानि इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल मिडवाइफ के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। दरअसल, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अर्धसैनिक बल में 81 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbppolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये लेकर 81,100 रुपये प्रति माह तक का वेतन प्राप्त होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल मिडवाइफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के तहत आवेदन उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष तक और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की भर्ती में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 09 जून, 1998 से लेकर 08 जुलाई, 2005 के बीच हुआ हो। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
दस्तावेज
10वीं, 12वीं उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची
समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या
किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।