Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

इंडियन आर्मी में निकली भर्ती, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं तो करें आवेदन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले अविवाहित महिला और पुरुष इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है।

इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से 09 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना इस भर्ती अभियान के जरिए 175 पुरुष और 14 महिलाओं को मिलाकर कुल 175 पदों पर भर्ती करेगा। सेना की यह भर्ती एसएसएसी के तहत की जाएंगी।

शैक्षिक योग्यता

भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियरिंग के बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी उम्मीदवारों को एक अक्तूबर 2023 तक अपना पासिंग सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

यह होगी सैलरी

लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन 56100 रुपये से लेकर 1,77500 रुपये तक मिलेगा। इसके साथ ही मिलिट्री सर्विस पे 15,500 मिलेगा। जबकि चयनित उम्मीदवारों को उनकी ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के तौर पर 56100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img