जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अगर आप भी सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां कई छोटी से लेकर बड़ी भर्तियों की जानकारी दी गई है, जिनके लिए आप आने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं।
बीटीएससी 2022 में कैसे होगा चयन?
बीटीएससी की ओर से जारी किए गए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन स्नातक या स्नातकोत्तर में उन्हें मिले प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफेकेशन को चेक कर सकते हैं।
आयु-सीमा और आवेदन शुल्क
बीटीएससी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं।
23 फरवरी तक करें अपना आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। बोर्ड की ओर से आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2022 तक निर्धारित की गई है। आखिरी तारीख के समय आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाली तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
बीटीएससी भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 958 निर्धारित की गई है।
बीटीएससी, राजस्थान पीएससी में निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
बिहार तकनीकी सेवा बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।